लिट्टीपाड़ा : प्रखंड के डुमरिया में हूल दिवस पर सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विधायक साइमन मरांडी, प्रमुख सुशीला हांसदा, दिनेश विलियम मरांडी, ग्राम प्रधान सहित दर्जनों ग्रामीणों ने शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं डुमरिया मेला मैदान में विधायक श्री मरांडी ने ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की और उन्हें उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने की अपील की. विधायक श्री मरांडी ने कहा कि सिदो कान्हू ने संथाली समाज को एकजुट करने और उन्हें शोषण से मुक्ति दिलाने के लिए अपनी जान गवां दी.
उनके शहादत को याद रखते हुए शोषण मुक्त समाज बनाने के लिए एकजुट होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि समाज को शिक्षित, नशामुक्त एवं शोषण मुक्त व विकसित बनाने के लिए जागरूक होना होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रधान जेठाराम हांसदा, रमेश मरांडी, निमाई पंडित, दिनेश मुमरू, एमानुएल मरांडी, हीरालाल साहा, कपूर साहा, ज्योतिन मडैया, केवल मंडल, अंजन मंडल, मोहनलाल भगत, अशोक भगत, प्रमोद कुमार सहित दर्जनों ने सक्रिय भूमिका निभायी.