14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : उज्जवला योजना के नाम पर वसूले जा रहे पैसे, वीडियो हुआ वायरल

बीपीएल परिवारों से प्रति कनेक्शन आठ-आठ सौ रुपये ले रही महिला कर्मी पाकुड़ : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल महिलाओं को गैस कनेक्शन देने के नाम पर लाभुकों से पैसे लिये जाने से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. उक्त वीडियो में गैस एजेंसी की महिला कर्मी की बातें सुनेंगे तो […]

बीपीएल परिवारों से प्रति कनेक्शन आठ-आठ सौ रुपये ले रही महिला कर्मी

पाकुड़ : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल महिलाओं को गैस कनेक्शन देने के नाम पर लाभुकों से पैसे लिये जाने से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. उक्त वीडियो में गैस एजेंसी की महिला कर्मी की बातें सुनेंगे तो आपके भी होश उड़ जायेंगे कि किस कदर योजना में लूट मची है. सरकार नि:शुल्क गैस कनेक्शन दे रही है, लेकिन बिचौलिये आठ-आठ सौ रुपये प्रति लाभुक वसूल रहे हैं.

उक्त वायरल वीडियो शहर के बड़ी अलीगंज इलाके का बताया जाता है. वायरल वीडियो में एक एजेंसी की महिला कर्मी द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के नाम पर प्रत्येक लाभुक से आठ सौ रुपये मांगते दिख रही है. ‘लाभुक कह रहा है कि सात सौ ले लीजिए, गरीब हैं लेकिन वह नहीं मानी. उसने कहा कि आठ सौ रुपये में तीन हिस्सा होगा, तो बताइये हमको कितना बचेगा.’

एक लाभुक भी वहां कह रही है कि हम लोग गरीब हैं. कुछ कम पैसा लीजिये. इस पर महिला ने कहा, ‘राशन कार्डधारी सब गरीब होता है. हम भी गरीब हैं. गरीब नहीं होते तो हम भी कहीं ऑफिस में काम करते या ट्यूशन पढ़ाते. इतना झमेला वाला काम नहीं करते. कितना काम करना पड़ता है. इसलिए पैसा आठ सौ ही लगेगा.’ तब लाभुक ने राशि दी, जिसे गिन कर महिला ने रख लिया.

‘कितने दिनों में गैस मिल जायेगा,’ तो लाभुकों को महिला कर्मी ने बताया कि एक सप्ताह लग जायेगा. आप लोगों का हो गया है. इसलिए अब टेंशन फ्री रहिये.’ बहरहाल, सोशल मीडिया में इस वीडियो के वायरल होने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना गया है. इसकी भनक प्रशासनिक महकमे तक पहुंच गयी है.

क्‍या कहना है एसडीओ का

पाकुड़ के एसडीओ दिलीप कुमार तिवारी का कहना है कि उज्जवला योजना के नाम पर पैसे लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी मिली है. उक्त एजेंसी बरहरवा की है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें