उधवा : आंध्र प्रदेश पुलिस की एक टीम ने पुराने सोना चोरी मामले में एक आरोपित को रिमांड पर लिया है. जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिला अंतर्गत कनीगिरी थाना क्षेत्र के एक ज्वेलरी शॉप में सोना चोरी की घटना हुई थी जिसमें राधानगर थाना क्षेत्र के चोर गिरोह के तीन सदस्यों की संलप्तिता सामने आयी थी. इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. न्यायालय से जमानत पर रिहा होने के बाद से तीनों आरोपी की कोर्ट में पेशी नहीं हुई. इसके पूर्व बीते तीन फरवरी को इसी मामले में आंध्र प्रदेश पुलिस ने तीनों आरोपी के घर नोटिस तामिला के लिए पहुंची थी.
इस दौरान एक आरोपित मध्य पियारपुर निवासी मनारुल शेख को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. परंतु मध्य पियारपुर पंचायत में ग्राम अंकेक्षण दल के सदस्यों के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार करने के मामले के मुख्य आरोपी मनारुल शेख को जेल भेज दिया गया था. इस कारण आंध्र पुलिस को खाली हाथ लौट जाना पड़ा था. गुरुवार को आंध्र प्रदेश पुलिस ने राजमहल व्यवहार न्यायालय में आवेदन देकर मनारूल को रिमांड पर लिये जाने की मांग की थी. शुक्रवार को न्यायालय के निर्देशानुसार मनारुल शेख को आंध्र पुलिस ने रिमांड पर ले लिया. आंध्र प्रदेश पुलिस टीम में हेड कांसटेबुल गोविंद राज सहित अन्य शामिल थे.