Advertisement
सब्बल से वार कर युवक को किया जख्मी
महेशपुर : थाना क्षेत्र के कार्तिकपाड़ा गांव में पश्चिम बंगाल के तियरपाड़ा गांव के तीन लोगों ने मिल कर एक युवक के सिर पर सब्बल से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर देने का मामला सामने आया है. जख्मी युवक कार्तिकपाड़ा गांव निवासी छोटन रविदास (28 वर्ष) है. छोटन रविदास के परिजन जख्मी युवक को […]
महेशपुर : थाना क्षेत्र के कार्तिकपाड़ा गांव में पश्चिम बंगाल के तियरपाड़ा गांव के तीन लोगों ने मिल कर एक युवक के सिर पर सब्बल से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर देने का मामला सामने आया है.
जख्मी युवक कार्तिकपाड़ा गांव निवासी छोटन रविदास (28 वर्ष) है. छोटन रविदास के परिजन जख्मी युवक को महेशपुर थाने ले आये. जहां से उसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. सर पर लगी चोट की गंभीरता को देखते हुए सीएचसी प्रभारी डॉ अमित रंजन ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी छोटन रविदास को बेहतर इलाज हेतु पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया है.
घटना के बाबत जानकारी देते हुए छोटन के बड़े भाई झंटु रविदास ने बताया कि वह शौच कर वापस आ रहा था. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल के तियरपाड़ा गांव निवासी भोला रविदास, साहेब रविदास, उल्लास रविदास जो झारखंड सीमा में कार्त्तिकपाड़ा गांव सीमा के अंदर शराब पी रहे थे. उससे रुपये की मांग करने लगे तथा पहने हुए गमछे को खोलने लगे. झंटु रविदास ने किसी तरह वहां से घर पहुंच कर अपने घरवालों को यह बात बतायी. बात सुन कर झन्टु का भाई जब वहां पहुंचा तो शराब पी रहे तीनों ने मिलकर सब्बल से सिर पर मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement