नप ने की चुनाव की तैयारी की पूरी
Advertisement
45,840 मतदाता 42 केंद्रों पर करेंगे मतदान
नप ने की चुनाव की तैयारी की पूरी इस बार 19 के बजाय 21 वार्डों में होगा चुनाव पाकुड़ : नगर परिषद का चुनाव जैसे-जैसे आमने आ रही है. वैसे- वैसे लोगों की बेचैनी बढ़ने लगी है. हालांकि चुनाव आयोग की ओर से नगर परिषद चुनाव की तिथि की घोषणा अब तक नहीं की गयी […]
इस बार 19 के बजाय 21 वार्डों में होगा चुनाव
पाकुड़ : नगर परिषद का चुनाव जैसे-जैसे आमने आ रही है. वैसे- वैसे लोगों की बेचैनी बढ़ने लगी है. हालांकि चुनाव आयोग की ओर से नगर परिषद चुनाव की तिथि की घोषणा अब तक नहीं की गयी है. नगर परिषद 2018 का चुनाव इस साल के अंत दिसंबर से मार्च तक होने की संभावना है. शहरवासियों को चुनाव की तिथि का बेसब्री से इंतजार है. चुनाव को लेकर नगर परिषद की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस बार नगर परिषद क्षेत्र में 19 के बजाय 21 वार्डों में चुनाव होगा.
नगर परिषद की जनसंख्या को देखते हुए वार्डों की संख्या में वृद्धि की गयी है. चुनाव में नगर अध्यक्ष व वार्ड पार्षद पद से खड़ा होनेवाले उम्मीदवारों की ओर से तैयारी बड़े जोर-शोर से की जा रही है. चुनाव को लेकर संभावित उम्मीदवार वोटरों को रूझाने के काम में जुट गये हैं. चुनाव को लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर काफी चर्चा हो रही है.
चुनाव को लेकर बनाये गये हैं 42 मतदान केंद्र
विभागीय सूत्रों के अनुसार नगर परिषद के कुल 21 वार्डों के लिए 42 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. प्रत्येक वार्ड में दो-दो मतदान केंद्र होगा. चुनाव में कुल 45,840 मतदाता वोट का प्रयोग करेंगे. जिसमें वार्ड संख्या- एक में 2292, वार्ड संख्या- दो में 2277, वार्ड संख्या- तीन में 2283, वार्ड संख्या- चार में 2138, वार्ड संख्या- पांच में 2121, वार्ड संख्या- छह में 2092, वार्ड संख्या- सात में 2105, वार्ड संख्या- आठ में 2130, वार्ड संख्या- नौ में 2183, वार्ड संख्या- 10 में 2110, वार्ड संख्या- 11 में 2094, वार्ड संख्या- 12 में 2091, वार्ड संख्या- 13 में 2222, वार्ड संख्या- 14 में 2284, वार्ड संख्या- 15 में 2289, वार्ड संख्या- 16 में 2276, वार्ड संख्या- 17 में 2292, वार्ड संख्या- 18 में 2102, वार्ड संख्या- 19 में 2171, वार्ड संख्या- 20 में 2161 एवं वार्ड संख्या- 21 में 2127 मतदाता शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement