जिला टास्क फोर्स की बैठक में डीडीसी ने पदाधिकारियों से कहा
Advertisement
मिशन इंद्रधनुष को सफल बनायें
जिला टास्क फोर्स की बैठक में डीडीसी ने पदाधिकारियों से कहा लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई टीकाकरण केंद्रों पर सुविधाएं दुरुस्त करने का दिया निर्देश पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में शुक्रवार को मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता उपविकास आयुक्त अजीत शंकर ने […]
लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई
टीकाकरण केंद्रों पर सुविधाएं दुरुस्त करने का दिया निर्देश
पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में शुक्रवार को मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता उपविकास आयुक्त अजीत शंकर ने किया. बैठक में आठ दिसंबर से स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू होने वाले मिशन इंद्रधुनष कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी.
डीडीसी अजीत शंकर ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत जिले के गर्भवती महिलाओं व 0-2 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि उपरोक्त कार्यक्रम के तहत एक भी गर्भवती महिला व 0-2 वर्ष तक के एक भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रहे. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
अगर किसी भी पदाधिकारी की ओर से कार्य में लापरवाही बरती गयी संबंधित पदाधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम तहत जिला मुख्यालय सहित अन्य प्रखंडों में बनाये गये सेक्टरों में टीकाकरण के लिए पहुंचे गर्भवती महिलाओं व बच्चों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इस पर भी स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी को विशेष ध्यान रखने की बात कही.
उन्होंने कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिये. मौके पर सिविल सर्जन डॉ नलिनीकांत मेहरा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रमोद झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ थॉमस मुर्मू सहित अन्य के अलावे जिले के सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement