पाकुड़ : सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. मौके पर उपायुक्त दिलीप कुमार झा, पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के नेतृत्व में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया. रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम से उपायुक्त, एसपी समेत अधिकारी व आम लोगों ने मन में उमंग के साथ हाथों में तिरंगा लेकर दौड़ लगायी.
लाेगों ने सरदार पटेल के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. दौड़ में शामिल सभी लोग भारत माता की जय, सरदार वल्लभ भाई पटेल अमर रहे, राष्ट्रीय एकता जिंदाबाद सहित अन्य देश भक्ति नारे लगाये. मौके पर डीडीसी अजीत शंकर, एसडीओ जितेंद्र कुमार देव, डीआरडीए निदेशक सुनील सिंह, हीरालाल मंडल, डीएसइ राजाराम साहा, डीटीओ रामकुमार मंडल, एसडीपीओ श्रवण कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, जिला आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार तिवारी,
सीएस डॉ निलीकांत मेहरा के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.इधर, प्रखंड क्षेत्र में भी सरदार पटेल की जयंती सादगी के साथ मनायी गयी. विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सुबह प्रभात फेरी निकाली गयी. बच्चों को सरदार पटेल की जीवनी से प्रेरणा लेने की नसीहत दी गयी. वहीं, जयंती पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.