हावड़ा मंडल के पदाधिकारियों ने किया पाकुड़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
Advertisement
सफाई व सुरक्षा दुरुस्त करने का निर्देश
हावड़ा मंडल के पदाधिकारियों ने किया पाकुड़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण रेल सुरक्षा की बाबत पदाधिकारियों से जानकारी ली पाकुड़ : रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी के निर्देश पर हावड़ा मंडल के वरिष्ठ मंडली पदाधिकारी की टीम ने शनिवार को पाकुड़ स्टेशन का निरीक्षण किया. टीम में मौजूद वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय सुनील वर्मा, […]
रेल सुरक्षा की बाबत पदाधिकारियों से जानकारी ली
पाकुड़ : रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी के निर्देश पर हावड़ा मंडल के वरिष्ठ मंडली पदाधिकारी की टीम ने शनिवार को पाकुड़ स्टेशन का निरीक्षण किया. टीम में मौजूद वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय सुनील वर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक पदाधिकारी पल्लवी गोस्वामी, मंडल अभियंता 4 अलिंद शेख, मंडल यातायात प्रबंधक शशिभूषण सिंह आदि शामिल थे. पदाधिकारियों ने पाकुड़ स्टेशन पहुंच कर स्टेशन प्रबंधक कार्यालय, बुकिंग कार्यालय, टीसी कार्यालय, पीडब्ल्यूआइ कार्यालय, पीआरएस कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों की बारीकी से जांच की. साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल प्रणाली व्यवस्था की पूरी जानकारी ली.
मौके पर मंडल यातायात प्रबंधक शशिभूषण सिंह ने बताया कि भारतीय रेल प्रणाली सुरक्षा प्रणाली पर आधारित है. इसी व्यवस्था को देखने पाकुड़ आये हैं. उन्होंने कहा कि इसी क्रम में रेल मंडल में कार्यरत सभी पदाधिकारियों व कर्मियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली गयी है. सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने की पहल की गयी है. उन्होंने बताया कि हावड़ा रेलवे मंडल अंतर्गत रामपुरहाट-पाकुड़ रेलखंड पर रामपुरहाट, राजग्राम, पाकुड़, तिलभीटा, कोटालपोखर व गुमानी स्टेशन का निरीक्षण किया गया है. इन सभी स्टेशनों में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली गयी है. मौके पर ईएम यूनियन के अखिलेश चौबे, संजय ओझा भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement