पाकुड़. पाकुड़ जिले के लैपंस कार्यालय में 15 दिसंबर से धान की खरीदारी जारी है. इसमें 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों से धान की खरीदारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार 180 किसानों से 10397.73 क्विंटल धान की खरीदारी की जा चुकी है. जिले के 19 लैंपस में धान की खरीदारी की जा रही है. किसानों का रुझान लैंपस में धान की बिक्री में बढ़ा है लेकिन समय पर भुगतान नहीं होना किसानों के लिए चिंता का कारण बन रहा है. जिले में 180 किसानों में से सिर्फ 70 किसानों का ही भुगतान हो पाया है. शेष 110 किसानों को भुगतान किया जाना बाकी है. जानकारी के अनुसार, फंड की उपलब्धता नहीं होने से किसानों को भुगतान नहीं किया जा सका है. खाद्य आपूर्ति कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर से अब तक 180 किसानों से लिए गए धान में से करीब 70 किसानों का भुगतान अब तक हो पाया है. मालूम हो कि किसानों को सशक्त बनाने को लेकर सरकार की ओर से लैंपस के माध्यम से धान की खरीदारी करनी है. इसको लेकर जिला में 19 लैंपस चयनित किए गए हैं. वर्तमान में इन लैंपसों के माध्यम से धान की खरीदारी की जा रही है. सरकार की ओर से 2450 रुपए प्रति क्विंटल का भुगतान 48 घंटे के अंदर करने का भी निर्देश प्राप्त हुआ है. लेकिन पाकुड़ जिला में भुगतान की रफ्तार धीमी देखी जा रही है. हालांकि संबंधित अधिकारी भुगतान में तेजी लाने की बात कर रहे हैं. संबंधित अधिकारी का कहना है कि सरकार की ओर से निर्धारित धान का मूल्य किसानों को दिया जाएगा. भुगतान में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. जैसे-जैसे किसानों का धान मिलता जाएगा, भुगतान सुनिश्चित की जाएगी. कुछ तकनीकी खराबी के कारण विलंब हो सकता है. कहते हैं खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी : जिला खाद्य पदाधिकारी कुमार अभिषेक सिंह ने बताया कि लैंपस के माध्यम से धान खरीदारी करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. धान खरीदारी को लेकर जिले में 19 लैंपस बनाए गए हैं. सभी लैंपस पर धान की खरीदारी की जा रही है. जैसे-जैसे किसानों का धान मिल रहा है, भुगतान किया जा रहा है. अब तक 180 किसानों से धान लिया गया है. करीब 70 किसानों को भुगतान किया गया है. कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण भुगतान में विलंब हो सकता है. उन्होंने लैंपस के माध्यम से किसानों को धान बेचने की अपील की. 19 लैंपस में अब तक हुई धान खरीदारी : आलूबेड़ा लैंपस 133.49 क्विंटल, बन्नोग्राम लैंपस 122 क्विंटल, बरमसिया लैंपस 170.4 क्विंटल, भवानीपुर लैंपस 654.65 क्विंटल, चांडालमारा लैंपस 0 क्विंटल, चेंगाडांगा लैंपस 232.28 क्विंटल, दमदमा लैंपस 951 क्विंटल, डांगापाड़ा लैंपस 88.8 क्विंटल, कालिदासपुर लैंपस 911.35 क्विंटल, कमलघाटी लैंपस 0 क्विंटल, कानीझरिया लैंपस 1146 क्विंटल, करमाटांड़ लैंपस 335.29 क्विंटल, मनीरामपुर लैंपस 947.37 क्विंटल, पाकुड़िया लैंपस 327.14 क्विंटल, पृथ्वीनगर लैंपस 779.64 क्विंटल, रामचंद्रपुर लैंपस 1832.38 क्विंटल, श्रीरामपुर लैंपस 39 क्विंटल, सीतापहाड़ी लैंपस 960.83 क्विंटल, सोनाजोड़ी लैंपस 766.11 क्विंटल.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

