बरहेट : थाना क्षेत्र के बरहेट बाजार में बंद पड़े मुर्मू सिनेमा हॉल के समीप मंगलवार की रात बरहेट हाटपाड़ा में रह रहे शिबु चौधरी (28) की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. मृतक की पत्नी कल्पना चौधरी ने बरहेट थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, शिबू रात्रि में हाटपाड़ा के समीप अपने घर से कुछ दूरी पर था. इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उसे पकड़कर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी.
मामले की जानकारी ग्रामीणों को सुबह मिली. इसके बाद बरहेट थाना पुलिस को सूचना दी गयी. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार घटनास्थल से लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक मोटरसाइकिल गैरेज के समीप से मृतक शिबू का शव बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेज दिया है. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि मृतक की पत्नी कल्पना चौधरी के लिखित आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.