14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को योजनाओं का मिले लाभ िनर्देश . दिशा की बैठक में सांसद ने कहा

जिला विकास समन्वय व निगरानी की बैठक में सांसद विजय हांसदा ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. कार्य में धीमी गति को लेकर उन्होंने नाराजगी जतायी और समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में जिला विकास समन्वय व निगरानी(दिशा) की एक बैठक सांसद विजय हांसदा की अध्यक्षता […]

जिला विकास समन्वय व निगरानी की बैठक में सांसद विजय हांसदा ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. कार्य में धीमी गति को लेकर उन्होंने नाराजगी जतायी और समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में जिला विकास समन्वय व निगरानी(दिशा) की एक बैठक सांसद विजय हांसदा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक की शुरुआत करते हुए सांसद श्री हांसदा ने पूर्व की बैठक में लिये गये प्रस्ताव की समीक्षा की गयी. बैठक में बारी-बारी से जिले में चल रहे कल्याणकारी योजनाओं की स्थिति को लेकर समीक्षा की. साथ ही समय योजनाओं को पूर्ण किये जाने को लेकर भी निर्देश दिया गया. सांसद श्री हांसदा ने कई प्रखंड में योजनाओं के निष्पादन में बरती जा रही सुस्ती को लेकर भी नाराजगी जताया.
उन्होंने कहा कि जिले में चल रही योजनाओं का सीधा लाभ यहां की जनता को मिलनी चाहिए और तभी संभव है जब पदाधिकारी ईमानदारी पूर्वक अपना काम करें. वहीं बैठक में मौजूद विधायक साइमन मरांडी व प्रो स्टीफन मरांडी ने भी अपने क्षेत्र के कई मुद्दे को उठाया.
बैठक में छाया रहा पानी समस्या का मुद्दा
बैठक में पानी समस्या का गंभीर रूप से छाया रहा. लगभग सभी प्रखंडों में उत्पन्न हुई पानी समस्या के निदान को लेकर ठोस कदम उठाये जाने का निर्देश जिला प्रशासन को सांसद श्री हांसदा ने दिया. कहा कि किसी भी कीमत पर पानी की किल्लत नहीं हो इसे ध्यान में रखना होगा. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े चापाकल को अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया. मौके पर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, विधायक साइमन मरांडी, उपायुक्त ए मुथु कुमार, उपविकास आयुक्त अजीत शंकर सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें