महेशपुर : थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव में 30 मई 2017 को दो पक्षों में हुई मारपीट को लेकर दोनों पक्ष द्वारा अलग-अलग आवेदन प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रथम पक्ष के आबिद हुसैन ने कहा है कि 30 मई को वह घर के नाली की पानी साफ कर रहा था. तभी चंद्रपुरा गांव के ही दिलीप चौधरी आकर गाली-गलौंच करने लगा तथा अपने सहयोगियों अजय मंडल, माणिक मंडल, प्रदीप साहा, सुमित्रा मंडल, अनिता चौधरी, संगीता चौधरी, सावित्री मंडल ने जान मारने की नियत से वादी के सिर पर वार कर दिया. जब पत्नी इसरत परवीन वादी को बचाने आयी तो इन सबों ने उसके साथ भी मारपीट की.
आवेदन के आधार महेशपुर थाने में दिलीप चौधरी समेत कुल आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इसी घटना को लेकर दूसरे पक्ष के दिलीप चौधरी ने थाने में आवेदन देकर चंद्रपुरा गांव के आविद हुसैन, जाविद हुसैन तथा दोनों की पत्नियों के खिलाफ जान मारने की नियत से लाठी, हंसुआ लेकर वादी तथा उसके पत्नी अनिता चौधरी व बेटी टिना कुमारी के साथ मारपीट तथा महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
आवेदन में दिलीप चौधरी ने उल्लेख किया है कि 30 मई को करीब तीन बजे वह घर में खाना खाकर सोया था. हल्ला सुनकर बाहर आया तो वादी को देखते ही आबीद हुसैन हंसुआ से जान मारने की नियत से सिर पर वार किया. दिलीप चौधरी के आवेदन पर महेशपुर थाने में आविद हुसैन, जाबिद हुसैन तथा उन दोनों की पत्नियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.