फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले की समशेरगंज पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. बीते मंगलवार की रात गुप्त सूचना पर साहेबनगर से 1.5 केजी हेरोइन के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सूति थाना क्षेत्र के इस्लामपुर निवासी रहमान शेख ऊर्फ राहुल (31) व असम के शीलचर निवासी जलालुद्दीन शेख के रूप में की गयी है. समशेरगंज के आइसी सुब्रत घोष ने बताया कि सूचना मिली कि असम से जलालुद्दीन शेख 1.5 केजी हेरोइन लाकर रहमान शेख के माध्यम से किसी तीसरे व्यक्ति को देने वाला है. इसके बाद अभियान चलाकर साहेबनगर से दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया कि दोनों आरोपियों को बहरमपुर की एक अदालत में पेश करने के बाद 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर लेकर मामले का खुलासा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है