गोल टैलेंट सर्च एग्जाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया-बहन सम्मानित फोटो संबोधित करती शिक्षिका लोहरदगा. मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में विश्व चिंतन दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती मां, ओम और भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर रश्मि साहू ने बताया कि 22 फरवरी का दिन हर वर्ष विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन गर्ल गाइड्स और अन्य गर्ल समूहों को सम्मानित किया जाता है. विश्व चिंतन दिवस का उद्देश्य गर्ल समूहों को आदर्शों के साथ जोड़ना और सामाजिक समस्याओं पर ध्यान देना है. प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने कहा कि विश्व चिंतन दिवस का मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं को पुरुषों के बराबर का दर्जा देना है और हर क्षेत्र में महिलाओं की उन्नति के लिए प्रयास करना है. कार्यक्रम में प्राचार्य सुनील कुमार सिंह द्वारा गोल टैलेंट सर्च एग्जाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बहनों ओहमा उरांव, चाला स्वीटी भगत व नैंसी उरांव को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में रेणु कुमारी, यशोदा कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, नीतू कुमारी, कविता कुमारी, युगेश कुमार साव, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सहित शिक्षक- शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है