14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लक्ष्य अनुरूप परिश्रम करने से सफलता अवश्य मिलेगी : डीडीसी

लक्ष्य अनुरूप परिश्रम करने से सफलता अवश्य मिलेगी : डीडीसी

किस्को़ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, किस्को में मंगलवार को अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी (पीटीएम) तथा विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत उपस्थित थे. उनके साथ जिला शिक्षा अधीक्षक अभिजीत कुमार, बीडीओ अरुण उरांव और सीओ अजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर लगभग 400 छात्राएं और 600 अभिभावक मौजूद थे. महापुरुषों को रोल मॉडल बनाकर लक्ष्य साधें : डीडीसी : छात्राओं को संबोधित करते हुए डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए एक निश्चित लक्ष्य का होना अनिवार्य है. उन्होंने छात्राओं को महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने और उन्हें अपना रोल मॉडल मानकर कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने नवाचार (इन्नोवेशन) के उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि लक्ष्य अनुरूप परिश्रम करने से सफलता अवश्य मिलेगी. डीडीसी ने अभिभावकों से भी अपील की कि वे बच्चों की पढ़ाई और विद्यालय संचालन में सक्रिय सहयोग प्रदान करें. अभिभावकों का शपथ ग्रहण और सम्मान : बैठक के दौरान विद्यार्थियों के नामांकन, उपस्थिति और आगामी मैट्रिक व इंटर परीक्षा की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गयी. बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और जागरूक अभिभावकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा के प्रति जवाबदेह रहने के लिए शपथ भी दिलायी गयी. अधिकारियों ने विद्यालय के साइंस लैब और क्लास रूम का निरीक्षण कर शैक्षणिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मौके पर मौजूद लोग : इस मौके पर बीपीओ इंदु अग्रवाल, वार्डन संगीता कुमारी साहू, सीआरपी-बीआरपी, आशा एक्का, खुशबू कुमारी, पिंकी कुमारी, नीलम डांग, अप्रिला खलको, सुजाता कुजूर, अनम गौसी, नगमा परवीन, अमरमणि कुमारी सहित कई शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel