कुड़ू. गुमला जिले के एक गांव की रहने वाली लगभग 30 वर्षीय महिला को अर्धनग्न व बेहोशी की हालात में कुड़ू पुलिस ने कुड़ू-लोहरदगा मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के जीमा व ननतिलो मोड़ के बीच से बरामद किया है. महिला का प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है. महिला कुछ बोलने की स्थिति में नहीं थी. महिला के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. बताया जाता है कि गुमला जिले की रहनेवालीं दो बच्चों की मां अपने पति से अलग होकर पिछले कई माह से अलग रह रहीं थी. थाना प्रभारी मनोज कुमार को गुरुवार शाम लगभग आठ बजे सूचना मिली कि एक महिला को अर्धनग्न हालत में सड़क किनारे फेंक दिया गया है. पुलिस जब मौके वारदात पर पहुंची तो महिला बेहोशी की हालात में सड़क किनारे पड़ीं हुईं थी. पुलिस ने महिला को इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया. महिला की जानकारी मिलने के बाद महिला की बहन कुड़ू थाना पहुंची व पुलिस को कई जानकारी दी. बताया गया कि महिला को कुड़ू थाना क्षेत्र का एक युवक दो दिन पहले गुमला से लेकर आया था. पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

