किस्को़ पेशरार प्रखंड के ग्राम पंचायत रोरद के पंचायत भवन के समीप सेवा का अधिकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रभारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनीष कुमार, प्रखंड एवं पंचायत के सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि व कर्मी उपस्थित थे. कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा विभागवार योजनाओं की जानकारी दी गयी और लाभ प्रदान किया गया. हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और लाभ उठाया. कार्यक्रम में सबसे अधिक भीड़ मंईयां योजना, मनरेगा में इकेवाइसी तथा आवास विभाग के स्टॉल पर रही. मौके पर पेंशन योजना, धोती-साड़ी वितरण, मनरेगा से जॉब कार्ड रिन्यूअल व इकेवाइसी, बैंक द्वारा बंद खातों को चालू कराने को लेकर आवेदन लिया गया तथा बाल विकास विभाग की संचालित योजनाओं का लाभ दिया गया. शिविर में बीडीओ अजय तिर्की, सीओ पंकज कुमार, बीपीआरओ महेश चौहान, बीपीओ तौसीफ इस्लाम, सूरज प्रजापति, धनेश्वर महतो, गौरव कुमार सहित सभी प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद थे. बीडीओ अजय कुमार तिर्की ने बताया कि छूटे हुए सभी वृद्धा पेंशन, मजदूरों का निबंधन तथा मनरेगा से इकेवाइसी अवश्य करा लें. साथ ही बैंक द्वारा संचालित जीवन ज्योति बीमा योजना की जानकारी देकर लाभ उठाने की अपील की. अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, दाखिल-खारिज, भूमि सीमांकन, आपदा प्रबंधन एवं 29 नवंबर को संभावित बारिश को लेकर धान कटनी के बाद अनाज को सुरक्षित रखने की जानकारी दी. वरीय प्रभारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनीष कुमार ने डायन-बिसाही, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, नया राशन कार्ड, इकेवाइसी, मनरेगा व आपूर्ति विभाग से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए अधिक से अधिक आवेदन देने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

