किस्को. किस्को प्रखंड क्षेत्र के बेठहठ पंचायत भवन के समीप सेवा का अधिकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वृद्धजनों को कंबल वितरण, डीप बोरिंग एरिगेशन किट, सोना सोबरन साड़ी-धोती, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, श्रमिक कार्ड, मक्का बीज, जाति, आय, आवासीय समेत विभिन्न योजनाओं के तहत परिसंपत्तियों और प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया. साथ ही सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दी गयी. मौके पर अधिकारियों ने स्टालों का निरीक्षण कर अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया. उपप्रमुख गीता देवी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अब ग्रामीण स्तर पर दिया जा रहा है. प्रखंड व जिला प्रशासन गांव तक पहुंचकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहा है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने रोजमर्रा के कार्यों से समय निकालकर योजनाओं का लाभ लें. शिविर में मुख्य रूप से कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी विजय प्रताप तिर्की, उपप्रमुख गीता देवी, कृषि पदाधिकारी कालेन तिर्की, बीडीओ अरुण कुमार, सीओ अजय कुमार, उदय महतो व मुखिया राजकिशन उरांव मौजूद थे. दोबा गांव में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया
कुड़ू़ अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुड़ू तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को प्रखंड के दोबा ग्राम में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कॉलेज के सचिव इंद्रजीत कुमार भारती ने कहा कि यह छोटा प्रयास अविराम के संस्थापक व उनके पिता राजेन्द्र भारती उर्फ राजा बाबू को समर्पित है. उन्होंने कहा कि उन्हें समाज सेवा की प्रेरणा अपने पिता से ही मिली है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे. कार्यक्रम अविराम के सचिव इंद्रजीत कुमार भारती के नेतृत्व में संपन्न हुआ. इस मौके पर बीरेंद्र बाघवार, लक्ष्मण मुंडा, कॉलेज की प्राचार्य डॉ प्रतिमा त्रिपाठी, जंग बहादुर, रेणुका, कुंदन, शिब, पंकज, पवन, ममता अमृत, बिरसा, डेहरी, कमल, गुणा पौलुस, सोमरी, जौवरी, गरबा, तारा महली, मरियम, जोवनी रोपनी, अंजली दिवास, निरंतर, दुगिया, ललिता, चारिया, मेसराईल, धोतोवा, विमल, कतरीना, मैंनी, जवा पाडो, बासों, बरिया छेदनी, सोमरी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

