जनजातीय समाज की संस्कृति और रहन-सहन को समझने का अवसर देगा फोटो कार्यक्रम को संबोधित करती प्रमुख किस्को. किस्को प्रखंड स्थित पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय किस्को में गुरुवार को जनजातीय गौरव पखवाड़ा किताब कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या संगीता कुमारी साहू ने की. कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि किस्को प्रखंड की प्रमुख सुचित्रा भगत ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनजातीय समुदाय अपनी विशिष्ट सभ्यता, संस्कृति, पूजा पद्धति, गीत-संगीत और जीवन शैली के लिए प्रसिद्ध है. उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में भी इस समुदाय ने अपनी परंपराओं को सहेज कर रखा है जो गर्व की बात है. प्रमुख ने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर मनाया जा रहा यह पखवाड़ा जनजातीय समाज की संस्कृति, खानपान और रहन-सहन को नजदीक से समझने का अवसर देगा. शिक्षकों ने बताया कि झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा 1 से 15 नवंबर तक सभी विद्यालयों में जनजातीय गौरव पखवाड़ा मनाने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान विद्यालयों में प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक, शैक्षणिक और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समुदाय की जीवन शैली, कला, संस्कृति, स्वास्थ्य, सामाजिक और आर्थिक विकास पर विशेष ध्यान केंद्रित करना है. मौके पर विद्यालय की प्राचार्या संगीता कुमारी साहू, अध्यक्ष संतोषी देवी, गुलनाज खातून, उषा देवी, नीलम, अप्रैला खलखो, खुशबू सिंह, आशा एक्का, राजकुमार उरांव सहित एसएमसी के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

