लोहरदगा़ झारखंड प्रशासनिक सेवा के 43 प्रशिक्षु अधिकारियों के एक दल ने शनिवार को हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के बगड़ू बॉक्साइट माइंस का दौरा किया. इस दौरान प्रशिक्षु अधिकारी वहां के व्यवस्थित खनन कार्य और बगड़ू की हसीन वादियों को देखकर अभिभूत नजर आये. अधिकारियों ने वहां के पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक सौंदर्य की जमकर सराहना की. अधिकारियों ने प्रशिक्षुओं को माइनिंग की बारीकियां बतायी : मौके पर हिंडाल्को के अधिकारियों ने प्रशिक्षुओं को माइनिंग की बारीकियों, रोपवे के माध्यम से बॉक्साइट की ढुलाई, सुरक्षा मानकों और सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत किये जा रहे ग्रामीण विकास कार्यों से अवगत कराया. यह भ्रमण उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी लोहरदगा के आदेशानुसार आयोजित किया गया था. श्री कृष्णा लोक प्रशासन संस्थान, रांची के संयुक्त आधारभूत संस्थागत प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत इस ””””फील्ड विजिट”””” का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षणाधीन पदाधिकारियों को उद्योगों एवं पीएसयू की कार्यप्रणाली को जमीनी स्तर पर समझाना है. सुरक्षा और समन्वय के साथ संपन्न हुआ दौरा : निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 27 दिसंबर 2025 को ””””ग्रुप-3”””” के इन 43 अधिकारियों ने पूर्वाह्न 11 बजे माइंस परिसर में प्रवेश किया. सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक, लोहरदगा के निर्देशन में रही, जबकि जिला खनन कार्यालय के माइनिंग इंस्पेक्टर वसंत कुजूर को नोडल पदाधिकारी बनाया गया था. पूरे भ्रमण कार्यक्रम का पर्यवेक्षण जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रघुवर सिंह द्वारा किया गया. इस मौके पर हिंडाल्को की ओर से सीएसआर हेड नीरज कुमार, माइंस मैनेजर शंभू शरण वशिष्ठ, सुनील चौधरी, भास्कर सिन्हा, अभिनव ठाकुर, मलाई पुष्टि, विकास गुप्ता, बुधवा उरांव और उज्जवल मिश्रा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे. भ्रमण के दौरान अधिकारियों के लिए भोजन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं हिंडाल्को प्रबंधन द्वारा की गयी थीं. इस शैक्षणिक दौरे से प्रशिक्षुओं को औद्योगिक प्रबंधन और पर्यावरण संतुलन के समन्वय को समझने का अवसर मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

