फोटो बेहतर करने वाले तीन स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहित करते सीएस लोहरदगा. सिविल सर्जन लोहरदगा डॉक्टर शंभू नाथ चौधरी की अध्यक्षता में प्रखंड भंडरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी भंडरा प्रखंड के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक हुई. जिसमें जिला सर्विलेंस कार्यालय लोहरदगा द्वारा वर्ष 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन स्वास्थ्य उपकेंद्र को जिन्होंने आईएचआईपी पोर्टल पर सर्वाधिक कार्य किया है उन्हें प्रोत्साहित किया गया .इंटीग्रेटेड हेल्थ इनफॉरमेशन केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन काम करता है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से सभी एएनएम को टैब भी दिया गया है. बीमारियों की रिपोर्टिंग के बाद स्वास्थ्य विभाग इसकी बीमारी की रोकथाम का इंतजाम करता है. अगर किसी एक बीमारी की पांच से अधिक मरीज एक क्षेत्र में मिल जाये तो उसे आउटब्रेक की श्रेणी में जिला द्वारा डालना होता है. जिससे कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उस क्षेत्र में बीमारी की रोकथाम के उपाय ससमय किया जाये. इस कार्यक्रम में उपस्थित सिविल सर्जन सह जिला सर्विलांस पदाधिकारी लोहरदगा डॉ. शंभू नाथ चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक लोहरदगा नाजिश अख्तर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भंडारा डॉ. संजय कुमार , जिला एपिडेमोलार्जस्ट प्रशांत चौहान, आईडीएसपी डाटा मैनेजर राकेश भूषण , जिला डाटा एंट्री ऑपरेटर आईडीएसपी विमलेश कुमार एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है