लोहरदगा़ बक्सीडीपा स्थित पुलिस लाइन में शहीदों की याद में स्मरण दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को नमन किया गया. कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी, जवान और शहीदों के परिजन शामिल हुए और मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को याद किया. माहौल तब और भावुक हो गया जब शहीदों के परिजन अपने प्रियजनों को याद कर रो पड़े, जिससे मौजूद सभी लोग भावविभोर हो उठे. पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने कहा कि देश और समाज की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वालों को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि परिवारों को गर्व होना चाहिए कि उनके पुत्रों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किये. मौके पर एसडीपीओ, डीएसपी, पुलिस अधिकारी, जवान और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे. शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया और परिजनों को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया. इस आयोजन ने वीरता, त्याग और समर्पण की याद दिलायी, यह संदेश दिया कि देश की सुरक्षा में बलिदान देने वाले जवान हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे और उनकी कुर्बानी पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी. बच्चों ने दान मांगकर दसा मसा पर्व मनाया
किस्को. दीपावली के दूसरे दिन मंगलवार को दसा मसा पर्व बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ मनायी. बच्चों ने घर-घर जाकर चावल और सब्जियां इकट्ठा की और नदी तथा तालाब के किनारे भोजन बनाकर खाया. बच्चों के साथ बड़े-बुजुर्गों ने भी हिस्सा लिया. टोली घर-घर जाकर दई दे चाउर, बुढ़िया हेराय गेलइ जैसे गीत गाते हुए सामग्री एकत्रित की. छोटे-छोटे बच्चों में इस उत्सव को लेकर खासा जोश देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

