8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यह जीत विचारधारा और जनसेवा के संकल्प की जीत है : धीरज साहू

यह जीत विचारधारा और जनसेवा के संकल्प की जीत है : धीरज साहू

लोहरदगा़ पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया. उन्होंने पदाधिकारियों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि यह सफलता पदाधिकारियों के समर्पण, संघर्ष और संगठन के प्रति निष्ठा का परिणाम है. उन्होंने जोर देकर कहा, यह जीत केवल पद की नहीं, बल्कि विचारधारा, लोकतंत्र और जनसेवा के संकल्प की जीत है. मुझे विश्वास है कि आप सभी युवा शक्ति को संगठित कर आम जनता की आवाज बनेंगे और उनके हक-अधिकारों के लिए मजबूती से संघर्ष करेंगे. इन पदाधिकारियों का हुआ स्वागत : स्वागत समारोह में मुख्य रूप से युवा प्रदेश महासचिव विशाल डुंगडुंग, जिलाध्यक्ष दानिश अली, विधानसभा अध्यक्ष आसिफ इमाम, जिला महासचिव कुमार अभिषेक, प्रखंड अध्यक्ष जाहिद अंसारी (लोहरदगा), अल्ताफ अंसारी (कुड़ू), राजकुमार उरांव (भंडरा) और जाहिद अंसारी (कैरो) शामिल थे. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, प्रदेश नेता डॉ अजय नाथ शाहदेव, शकील अहमद आदि ने भी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन किया और संगठन की मजबूती के लिए शुभकामनाएं दीं. आजसू नेता सह झारखंड आंदोलनकारी की पुण्यतिथि आज

भंडरा़ 26 दिसंबर को झारखंड आंदोलनकारी सह आजसू नेता स्वर्गीय लाल चंद्रमणि नाथ शाहदेव ग्राम भिठा भंडरा लोहरदगा निवासी की पुण्यतिथि मनायी जायेगी. उनके पुण्यतिथि पर कचमची चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी. इसे लेकर आजसू केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल ने लोहरदगा जिला आजसू पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं को समय पर उपस्थित होकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel