लोहरदगा़ लोहरदगा सदर प्रखंड के कुर्से मिडिल स्कूल मैदान में आयोजित चार दिवसीय शहीद शेख भिखारी फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन किया गया. फाइनल और समापन समारोह में मुख्य अतिथि अंजुमन ए इस्लामिया लोहरदगा के नाजिम ए आला हाजी अब्दुल जब्बार और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी संदीप मिश्रा, इम्तियाज अंसारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. आयोजन समिति के संरक्षक हातिम अंसारी और अध्यक्ष छोटू ने अतिथियों का जोरदार स्वागत किया. प्रतियोगिता के दौरान धनबाद और रांची से आये फनकारों ने हाजी अली, पिया हाजी अली समेत कई शानदार कव्वालियां प्रस्तुत की, जिससे पूरा मैदान उत्साह से भर गया. टूर्नामेंट में वन मैन आर्मी टीम चैंपियन बनी, जबकि उपविजेता कुटमू, तीसरे स्थान पर एचएफसी हिरही, चौथे स्थान पर जेजे कुज्जी और पांचवें स्थान पर जसीम सू नवाडीह रही. आठवें नंबर तक आने वाली सभी टीमों को नकद पुरस्कार और खस्सी देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि हाजी अब्दुल जब्बार ने खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद शेख भिखारी की शान में ऐसे आयोजन खेल के माध्यम से उनके आदर्शों को याद करने और लोहरदगा के होनहार खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म देने का अवसर है. उन्होंने कहा कि जिला में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है, बस उन्हें बढ़ावा देने की जरूरत है. समापन समारोह में आयोजन समिति के सचिव अर्श, तबारक अंसारी, अर्सलान अंसारी, राजकुमार, तबरेज, खुर्शीद, मेराज, खलील अंसारी समेत सभी पदाधिकारी और सदस्यों के साथ कुर्से के ग्रामीणों का सहयोग भी अहम रहा. प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों और दर्शकों ने आयोजन की सराहना की और इसे सफल बनाने में अपना योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

