सेन्हा़ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सेन्हा के प्रांगण में महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधन समिति के सह सचिव विजय सोनी, प्रधानाचार्य, अभिभावक भोला साहू, लक्ष्मी देवी और पूर्व छात्र रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और रामानुजन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. गणित मेला और मॉडल प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र : इस विशेष अवसर पर विद्यालय में गणित मेला का भव्य आयोजन किया गया. मेले में कक्षा के भैया-बहनों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए गणित के विभिन्न सिद्धांतों पर आधारित आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किये. प्रदर्शनी में कुल 15 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लिया. निर्णायक मंडली ने मॉडल की ग्रेडिंग की, जिसके आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सीमित संसाधनों में अद्वितीय योगदान : समिति के सह सचिव विजय सोनी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रामानुजन ने अपनी विलक्षण बुद्धि से संपूर्ण विश्व को गणित की एक नयी दिशा दी. वहीं, विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि रामानुजन का जीवन प्रेरणा का स्रोत है, जिन्होंने बेहद सीमित संसाधनों के बावजूद गणित के क्षेत्र में ऐसे अद्वितीय सूत्र दिए जो आज भी शोध का विषय हैं. उन्होंने बच्चों को गणित को रटने के बजाय समझकर पढ़ने और इसे जीवन का अभिन्न अंग बनाने पर जोर दिया. विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन : मेले के साथ-साथ विद्यालय में गणित क्विज, पोस्टर प्रदर्शनी और अन्य गणितीय गतिविधियों का भी आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रतिभा देवी, मीना देवी, संध्या कुमारी, रिंकी कुमारी, मालती कुमारी, संजना कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, सुभाषिनी कुमारी, आनंद पांडे और जयप्रकाश सिंह सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाओं और अभिभावकों की उपस्थिति सराहनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

