11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक जनवरी से अनिश्चितकाल के लिए ठप होगा बॉक्साइट ट्रकों का परिचालन

एक जनवरी से अनिश्चितकाल के लिए ठप होगा बॉक्साइट ट्रकों का परिचालन

लोहरदगा़ लोहरदगा-गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक एसोसिएशन के संरक्षक सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के थाना टोली स्थित आवास ””””साहू सदन”””” में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से संगठन की मजबूती के लिए वरिष्ठ इंटक नेता शकील अंसारी और डॉ लाल अजय नाथ शाहदेव को एसोसिएशन का सह-संरक्षक चुना गया. बैठक का मुख्य एजेंडा ट्रक मालिकों का शोषण, सुरक्षा और कंपनी की मनमानी रहा. अवांछित तत्वों के हमले और फर्जी मुकदमों पर रोष : बैठक के दौरान ट्रक मालिकों ने संरक्षक को बताया कि क्षेत्र में कुछ अवांछित तत्व सक्रिय हैं, जो एक गुट बनाकर लगातार एसोसिएशन के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं. पिछले 23 दिसंबर को एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अभय कुमार सिंह पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की गयी. सदस्यों ने आरोप लगाया कि ये तत्व ट्रक व्यवसाय को सुचारू रूप से चलने नहीं दे रहे हैं और पदाधिकारियों को आये दिन धमकियां दी जा रही हैं. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक लोहरदगा को लिखित आवेदन देकर अभय सिंह पर हुए हमले की उचित जांच और उन पर दर्ज कराये गये झूठे मुकदमों को रद्द करने की मांग की गयी है. हिंडाल्को कर्मचारी पर वसूली और शोषण का आरोप : ट्रक मालिकों ने एक स्वर में हिंडाल्को कंपनी के एक कर्मचारी के विरुद्ध मोर्चा खोला. आरोप है कि उक्त कर्मचारी द्वारा नंबर लगाने, ट्रकों के ट्रांसफर और अन्य तकनीकी मुद्दों के नाम पर ट्रक मालिकों से अवैध वसूली की जा रही है. विरोध करने पर मालिकों को प्रताड़ित किया जाता है. इस मुद्दे पर लगभग 400 ट्रक ओनर के हस्ताक्षर युक्त एक मांग पत्र कंपनी को सौंपा गया है. मालिकों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि उक्त कर्मचारी का लोहरदगा, गुमला और लातेहार जिलों से तत्काल स्थानांतरण नहीं किया गया, तो एक जनवरी से सभी ट्रकों का परिचालन अनिश्चितकाल के लिए ठप कर दिया जायेगा. संरक्षक और नेताओं का कड़ा रुख : बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि ट्रक मालिकों की मांगें पूरी तरह जायज हैं. पिछले कई वर्षों से संबंधित कर्मचारी को हटाने की मांग की जा रही है, लेकिन कंपनी की हठधर्मिता के कारण समाधान नहीं हो पा रहा. यदि इस बार मांग नहीं मानी गयी, तो उग्र आंदोलन होगा. शकील अंसारी ने एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी कर्मी द्वारा किया जा रहा शोषण अब बर्दाश्त नहीं होगा. डॉ लाल अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि यदि कंपनी ने जल्द फैसला नहीं लिया, तो जोरदार प्रदर्शन किया जायेगा. साथ ही, लोहरदगा के अमन-चैन में बाधा डालने वालों का कानूनी विरोध होगा. बैठक में कंपनी द्वारा एग्रीमेंट के अनुसार ट्रिप (खेप) नहीं दिये जाने, विशेषकर गुरुदरी माइंस जैसे क्षेत्रों की समस्याओं पर भी चर्चा हुई. बैठक में विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, अध्यक्ष कवलजीत सिंह, सचिव मुद्रिका यादव, रहमान अंसारी, रोहित अग्रवाल, अभय सिंह, मोहम्मद इरफान, संतोष साहू, पिंटू मित्तल, रामाशीष साहनी, मनीष सिंह, मोहम्मद इरशाद, मुन्ना खान, रहमत अंसारी, गुड्डू अंसारी, मोहम्मद बबलू, मुख्तार अंसारी, राजेश विश्वकर्मा सहित 400 की संख्या में ट्रक ओनर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel