कैरो़ प्रखंड के सढ़ाबे खेल मैदान में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार सेवा का अधिकार सप्ताह शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में एलआरडीसी सुजाता कुजूर, सांसद सुखदेव भगत के प्रखंड प्रतिनिधि समीद अंसारी, बीडीओ, सीओ कुमारी शीला उरांव, मुखिया सुमित्रा उरांव, पंचायत समिति सदस्य सीमा भगत, डॉ राकेश प्रसाद सहित अन्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया. एलआरडीसी सुजाता कुजूर ने कहा कि शिविर का उद्देश्य एक ही मंच पर आम लोगों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना है. प्रत्येक पंचायत में अलग-अलग दिन शिविर लगाये जा रहे हैं ताकि जरूरतमंदों तक सेवा पहुंचे. शिविर में प्राप्त शिकायतों व आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने का प्रयास किया जा रहा है तथा उनकी जांच भी की जाती है. उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. समीद अंसारी ने कहा कि सेवा का अधिकार सप्ताह के माध्यम से सरकार सेवा के अधिकार अधिनियम के तहत मिलने वाली सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचा रही है. शिविरों के जरिये यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ सुगमता, पारदर्शिता और तय समय सीमा के भीतर मिले. समय पर कार्य नहीं होने पर संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई का प्रावधान है. बीडीओ ने बताया कि शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है. शिविर में जाति, आय, आवासीय, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, मातृ वंदना, आवास सहित विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन जमा किये गये. सबसे अधिक भीड़ मंईयां सम्मान योजना को लेकर रही, जहां पात्र किशोरियों और महिलाओं ने अपनी समस्याएं रखीं और नये आवेदन भी किये. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

