10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जरूरतमंदों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना उद्देश्य : सुजाता कुजूर

जरूरतमंदों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना उद्देश्य : सुजाता कुजूर

कैरो. कैरो प्रखंड के नरौली खेल मैदान में बुधवार को सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कृषि, मनरेगा, पशुपालन, स्वास्थ्य, मईयां सम्मान योजना, वृद्धा-विधवा पेंशन सहित अन्य विभागों से जुड़े आवेदन लिये गये. आवास योजना, मनरेगा योजना, बिरसा सिंचाई कूप व बागवानी के लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया तथा परिसंपत्तियों का वितरण भी हुआ. मौके पर उपस्थित एलआरडीसी सुजाता कुजूर ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. प्रखंड प्रमुख श्रीराम उरांव ने ग्रामीणों से शिविर का अधिक लाभ लेने की अपील की और कहा कि इससे प्रखंड व अंचल से जुड़े कार्य एक ही दिन में निपटाये जा सकते हैं. जिला परिषद सदस्य सुखदेव उरांव ने कहा कि सरकार तिथिवार शिविर लगाकर पंचायत स्तर पर योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है. शिविर में बीडीओ, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी किशोर उरांव, सचिव शशिबाला कुजूर सहित अन्य कर्मी व ग्रामीण उपस्थित थे. सेवा के अधिकार के तहत भंडरा पंचायत में लगा शिविर

भंडरा. सेवा के अधिकार कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सभी विभागों के कर्मी भंडरा पंचायत पहुंचे, जहां ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप सदस्य राजमणि ने कहा कि ग्रामीण अपनी किसी भी समस्या या कार्य के लिए सीधे अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं और उनका त्वरित निवारण किया जायेगा. यह कार्यक्रम ग्रामीणों के कार्यों को सरल बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. शिविर में ग्रामीणों ने आवास, पेयजल, बिजली, सड़क, वृद्धा, विकलांग एवं विधवा पेंशन सहित अन्य कार्यों के लिए आवेदन देकर शीघ्र समाधान की मांग की. बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने बताया कि प्राप्त आवेदनों का सूचीकरण कर जिला को प्रेषित किया जायेगा और सभी मामलों पर यथाशीघ्र उचित कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सीओ दुर्गा कुमार, पंसस प्रतिमा कुमारी, मुखिया इंद्रदेव उरांव सहित प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel