किस्को़ किस्को प्रखंड क्षेत्र के बगड़ू पंचायत के जामुन टोली विद्यालय मैदान में सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर व पुष्पगुच्छ भेंटकर किया़ कार्यक्रम में जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य शिविर, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, राजस्व विभाग, सर्वजन पेंशन योजना, अबुवा आवास योजना, मंइयां सम्मान योजना, आपूर्ति विभाग सहित विभिन्न विभागों के आवेदन लिये गये. प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया तथा सहायता केंद्र पर योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. लोगों से अधिक से अधिक संख्या में योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गयी. मौके पर अन्य योजनाओं का लाभ भी लोगों को प्रदान किया गया और जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये. आयुष्मान कार्ड एवं श्रम कार्ड अधिक से अधिक संख्या में बनवाने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया गया. अधिकारियों ने योजनाओं का लाभ प्राप्त करने एवं आवेदन प्रक्रिया के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी. इस दौरान छात्राओं ने लोगों को डायन कुप्रथा, बाल विवाह व समाज में फैले कुरीतियों के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. वहीं, कार्यक्रम के दौरान गीत-संगीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की अधिकारियों व ग्रामीणों ने सराहना की़ कार्यक्रम में कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार, उपप्रमुख गीता देवी, बीडीओ अरुण उरांव, सीओ अजय कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी उदय महतो, सांसद प्रतिनिधि दयानंद उरांव, मुखिया रानी मिंज, पंचायत सेवक अजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

