लोहरदगा. झारखंड शिक्षा परियोजना लोहरदगा की ओर से विद्यांजलि 2.0 कार्यक्रम के तहत नियुक्तियों को लेकर जारी पत्रों पर रोक लगा दी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह- जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को इस संबंध में सतर्क रहने का निर्देश दिया है. जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य परियोजना कार्यालय के नाम से जारी नियुक्ति से संबंधित पत्र को स्थगित किया गया है. राज्य परियोजना कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पाया गया है कि उक्त संस्थाओं द्वारा नियमों के विपरीत कंप्यूटर ऑपरेटर या अन्य कर्मियों की नियुक्ति की जा रही है जो पूर्णतः गलत और अवैध है. यदि किसी भी स्तर पर इन संस्थाओं द्वारा झूठी नियुक्ति प्रक्रिया चलायी जाती है या किसी व्यक्ति को बहकाया जाता है, तो वह अमान्य माना जायेगा तथा संबंधित संस्था पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि विद्यांजलि 2.0 योजना के अंतर्गत विद्यालयों को आवश्यक सहयोग देने के लिए पूर्व में जारी पत्र को भी निरस्त कर दिया गया है. अधिकारियों ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि यदि किसी भी संस्था या व्यक्ति द्वारा विद्यांजलि 2.0 के नाम पर नियुक्ति संबंधी जानकारी या प्रस्ताव दिया जाता है, तो उसे तुरंत अस्वीकार कर विभाग को सूचित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

