14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

17 तक जिलेभर में आपदा से बचाव की जानकारी देगी तकनीक टीम

17 तक जिलेभर में आपदा से बचाव की जानकारी देगी तकनीक टीम

लोहरदगा़ समाहरणालय स्थित सभागार में एनडीआरएफ ने आपदा से बचाव से जुड़ी आवश्यक जानकारी दी. टीम ने बताया कि आपदा की स्थिति में स्वयं व अन्य लोगों की जान कैसे बचायी जाये, इसके लिए कौन-कौन से कदम जरूरी होते हैं. साथ ही एनडीआरएफ किन परिस्थितियों में कार्य करता है और इसके गठन का मुख्य उद्देश्य क्या है, इसकी भी जानकारी साझा की गयी. जिला आपदा प्रबंधन कोषांग की ओर से फैमिलियराइजेशन अभ्यास के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में मेडिकल फर्स्ट एड, ढही हुई इमारतों में खोज व बचाव, रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु आपात स्थिति से बचाव, बाढ़ की स्थिति में सुरक्षा उपाय तथा आपातकाल में स्वयं को सुरक्षित रखते हुए दूसरों को बचाने के तरीकों पर प्रशिक्षण दिया गया. 17 तक अलग-अलग स्थानों पर अभ्यास : फैमिलियराइजेशन अभ्यास के तहत नौ दिसंबर को हिंडाल्को मुख्यालय लोहरदगा में रेडियोलॉजिकल व परमाणु आपात स्थिति से बचाव की जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा 10 दिसंबर को प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय सेन्हा, 11 को उर्सुलाइन कॉन्वेंट गर्ल्स स्कूल, 12 को प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय पेशरार, 13 को नवोदय विद्यालय जोगना सेन्हा, 15 को अविराम बीएड कॉलेज टिको कुड़ू, 16 को प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय कैरो और 17 को प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भंडरा में प्रशिक्षण आयोजित होगा. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, डीएसपी समीर तिर्की, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी प्रमोद दास समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel