18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यार्थी पहले देश व राष्ट्रहित का कार्य करें, फिर अपने हितों के लिए प्रयास करें : कृपा प्रसाद सिंह

विद्यार्थी पहले देश व राष्ट्रहित का कार्य करें, फिर अपने हितों के लिए प्रयास करें : कृपा प्रसाद सिंह

लोहरदगा़ पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में भारत पतंजलि स्वाभिमान और पतंजलि योग समिति के बैनर तले सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए परिचय एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कृपा प्रसाद सिंह (पतंजलि योग समिति एवं वनवासी कल्याण केंद्र), आचार्य शरत चंद्र (शांति आश्रम), सच्चिदानंद प्रसाद (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), बार एसोसिएशन अध्यक्ष हेमंत कुमार सिन्हा, रिटायर्ड फौजी एवं समाजसेवी डॉ टी साहू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर सच्चिदानंद प्रसाद ने बच्चों को सफलता के मूल मंत्र समझाते हुए कहा कि पहले हमारे समाज में संयुक्त परिवार हुआ करते थे, लेकिन आज परिवार की संरचना बदलने से कई बच्चे डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने बच्चों से कहा कि उन्हें अपने अभिभावकों के साथ खुलकर बात करनी चाहिए. कृपा प्रसाद सिंह ने बताया कि शांति आश्रम और वनवासी कल्याण केंद्र के सहयोग से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छुपी प्रतिभा को निखारने एवं प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे पहले देश और राष्ट्रहित का कार्य करें, उसके पश्चात ही अपने हितों के लिए प्रयास करें. कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक गणेश लाल ने भी बच्चों को संबोधित किया. अधिवक्ता हेमंत कुमार सिन्हा ने सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी. इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में जिले का नाम रौशन करने वाले विद्यार्थियों पुष्पांजलि कुमारी, दिव्या कुमारी, अर्चना कुमारी, सृष्टि सिंह, स्मृति सिंह, सुदीपा पाठक, आयुष कुमार, सौरभ कुमार, वैष्णवी कुमारी सोनी, आदित्य कुमुद आदि को पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. मौके पर विवेक कुमार मधुर, प्रवीण कुमार भारती सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel