लोहरदगा़ लोहरदगा प्रखंड स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा, स्वच्छ जल, वायु, पर्यावरण संतुलन, वेस्ट मैनेजमेंट, आर्ट एंड क्राफ्ट से जुड़े विज्ञान मॉडल का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बलदेव साहू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शशि कुमार गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व शिक्षक राजकिशोर भारती और नूतन कच्छप ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस अवसर पर डॉ शशि कुमार गुप्ता ने कहा कि बच्चों ने जिस स्तर पर वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत किया है, वह बेहद सराहनीय है. विज्ञान केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं, बल्कि यह प्रयोग और अवलोकन का क्षेत्र है. विद्यार्थियों ने विज्ञान के सिद्धांतों को सुंदर और प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया है. भविष्य में यही बच्चे तकनीकी व शोध के क्षेत्र में नयी पहचान बनायेंगे. उन्होंने कहा कि बच्चों का आत्मविश्वास और विश्लेषण क्षमता प्रशंसनीय है. विज्ञान तर्क, अनुशासन और समाधान की राह दिखाता है, जो समाज को सुरक्षित, संवेदनशील और सशक्त बनाता है. स्वास्थ्य और सामाजिक मुद्दों के प्रति बच्चों की जागरूकता देखकर खुशी होती है. विशिष्ट अतिथि राजकिशोर भारती ने कहा कि विद्यार्थियों ने अपनी क्षमता से बेहतर प्रदर्शन किया है. प्रत्येक मॉडल में उनकी लगन और नवाचार स्पष्ट झलक रही है. अतिथियों ने एक-एक मॉडल का अवलोकन कर बच्चों की सराहना की. विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर कुमार ने अतिथियों व अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति से बच्चों का उत्साह बढ़ता है और उन्हें और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है. कार्यक्रम में शंकर कुमार, शिक्षिकाएं सुमन गुप्ता, पूजा मिंज, किरणज्योति लकड़ा, मैरी गोत्री, सुजाता एक्का, एनम मिंज सहित विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

