किस्को़ राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बेठहठ में बच्चों के कौशल विकास को लेकर एक विशेष कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने ””””रागी”””” (मड़ुवा) से बने विभिन्न पौष्टिक व्यंजन बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के लिए कच्चा माल विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा उपलब्ध कराया गया था, जिससे बच्चों ने अभिभावकों के सहयोग से स्वादिष्ट पकवान तैयार किये. शिक्षकों द्वारा व्यंजनों की गुणवत्ता की जांच की गयी और ””””बेस्ट कुकिंग”””” के विजेताओं का चयन किया गया. चयनित बच्चों को शीतकालीन अवकाश के बाद नववर्ष के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा. इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा बनाया गया काल्पनिक ””””बेठहठ चैनल”””” रहा. विद्यार्थियों ने एंकर बनकर शिक्षकों का साक्षात्कार लिया और विद्यालय की बेहतरी व शिक्षा से जुड़े तीखे सवाल पूछे, जिनका शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिया. प्रधानाध्यापक लाल अरविंद कुमार नाथ शाहदेव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का मानसिक और बौद्धिक विकास होता है तथा उनमें नयी चीजें सीखने की ललक जागती है. उन्होंने बताया कि एंकरिंग जैसे अभ्यासों से बच्चे भविष्य में मीडिया के क्षेत्र में अपनी राह बना सकते हैं. साथ ही, उन्होंने बच्चों को फास्ट फूड छोड़कर रागी जैसे मोटे अनाजों के सेवन की सलाह दी, ताकि उनमें आयरन की कमी दूर हो और सेहत बेहतर रहे. इस अवसर पर स्वास्थ्य व स्वच्छता से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गयीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

