उमडी भारी भीड़ फोटो.मौके पर मौजूद अतिथि. फोटो. मौजूद लोग फोटो. उमडी भीड़ किस्को. शहीद शेख भिखारी की याद में तहरीक-ए-अमन सोसाइटी की अगुवाई में पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के सौजन्य से नारी नवाडीह धुर्वा मोड़ में बीते मंगलवार एवं बुधवार की रात्रि में भव्य कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी, विशिष्ट अतिथि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, लोहरदगा विधायक डॉ रामेश्वर उरांव, रामगढ़ विधायक ममता देवी, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, कोलेबिरा विधायक विक्सल कोनगाड़ी, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू सहित अन्य मौजूद रहे. कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर किया गया. इसके बाद मुम्बई के मशहूर कव्वाल रईस अनीश साबरी और इंडियन आइडल विजेता सलमान अली ने शानदार कव्वाली व सूफी गानों की प्रस्तुति दी. जिसमें दोनों कलाकारों ने अपने सुनहरे अंदाज में कव्वाली और गीत संगीत से अंतिम समय बुधवार को तीन बजे तक ऑडियंस को अपने से बांधे रखा. मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमडी. रातभर लोगों की मौजूदगी रही. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. आयोजन की लोगों ने सराहना की और कहा कि पूर्व राज्य सभा सांसद ने यहां इतना बड़ा आयोजन कर इतिहास बना दिया. झारखंड में सरकार सबको साथ लेकर चलती है : डॉ इरफान वहीं मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा झारखंड में सरकार सबको साथ लेकर चलती हैं. हमारी सरकार भजन भी कराती है. यज्ञ व जतरा के साथ कव्वाली का भी आयोजन कराने वाली सरकार है. यहां सभी लोग मिलजुलकर रहते हैं और साहू परिवार का जो योगदान है, उसे भुलाया नहीं जा सकता है. धीरज साहू लोहरदगा को आगे बढाने में हमेशा तत्पर रहते हैं. इस परिवार की दानवीरता प्रसिद्ध है. हम सभी लोगों के अभिभावक हैं. इनके सौजन्य से लोहरदगा में विश्व स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है. यहां नफरत नहीं, मोहबत की दुकान है : नेहा शिल्पी मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा की हमारी सरकार आपसी भाईचारा को औऱ मजबूत करना चाहते हैं. यहां नफरत नहीं, मोहबत की दुकान है. जिसे राहुल गांधी ने खोला है. उसे लगातार चलाया जा रहा हैं. ये उत्तर प्रदेश नहीं है जहाँ उन्माद फैला कर बांटने का कार्य हो. ये हेमंत सोरेन की सरकार है. धीरज बाबू के सौजन्य से ऐसे आयोजनों से लोगों को एक मंच पर मिलने का मौका मिलता है. यह सराहनीय कदम है. लोहरदगा के विकास के लिए साहू परिवार हमेशा तत्पर रहता है और धीरज साहू क्षेत्र के विकास के लिए जाने जाते हैं. अगले वर्ष और भी शानदार कार्यक्रम होंगे : धीरज प्रसाद मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि अगले वर्ष और भी शानदार कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. लोहरदगा की गंगाजमुनी तहजीब है और सभी लोग यहां अमन चैन से रहते हैं. मैं लोहरदगा के विकास के लिए सदैव तत्पर रहता हूं. खेल के विकास के लिए हमने शिवप्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया है जहाँ शत्रुध्न सिन्हा, हरभजन सिंह, सुरेश रैना व कई अन्य सेलिब्रिटी मौजूद रहेंगे. लगातार सरकार द्वारा युवाओं को पहचान दिलाने व अन्य क्षेत्रों में विकास कार्य किये जा रहे हैं. ऐसे आयोजनों से आपसी संबंध मजबूत होते हैं : डॉ रामेश्वर विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि साहू परिवार हमेशा से क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहता है इनकी जितनी भी तारीफ की जाये, वो कम है. इतना बड़ा आयोजन साहू परिवार के सहयोग के बगैर संभव नहीं है. नामचीन कलाकारों का यहां आना बड़ी बात है. ऐसे आयोजनों से आपसी संबंध मजबूत होते हैं. मौके पर अन्य अतिथियों द्वारा लोगों को संबोधित किया गया. कार्यक्रम में शहीद शेख भिखारी के परपोती एवं कलाकारों को पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत किया गया. कलाकारों एवं शहीद के परिवार द्वारा पूर्व राज्यसभा सांसद का आभार जताया गया. मौके पर उपायुक्त वाघमारे प्रसाद कृष्ण, उपविकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, एसपी हारीश बिन जमां, सिविल सर्जन डा.शंभूनाथ चौधरी, हाजी अब्दुल जब्बार, इकरामुल अंसारी, निशिथ जायसवाल, रौनक, इकबाल समेत अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

