10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीर बाल दिवस पर शिशु मंदिर में कार्यक्रम का एक आयोजन

भारतीय जनता पार्टी कुड़ू मंडल द्वारा शुक्रवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुड़ू परिसर में वीर बाल दिवस का आयोजन श्रद्धा, सम्मान और देशभक्ति के वातावरण में किया गया.

कुड़ू. भारतीय जनता पार्टी कुड़ू मंडल द्वारा शुक्रवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुड़ू परिसर में वीर बाल दिवस का आयोजन श्रद्धा, सम्मान और देशभक्ति के वातावरण में किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य सिख धर्म के महान बलिदानी वीर बालकों की शौर्यगाथा को जन-जन तक पहुंचाना और नयी पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति का संचार करना था. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला प्रतिनिधि विश्वजीत भारती ने कहा कि सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के दो साहिबजादों-बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी-के अद्वितीय साहस और बलिदान को समझना आवश्यक है. अत्यंत कम आयु में भी दोनों साहिबजादों ने अत्याचार और अन्याय के सामने झुकने के बजाय धर्म और स्वाभिमान की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. उनका जीवन आज भी हमें सत्य, साहस और राष्ट्रधर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. वीर बाल दिवस केवल स्मरण का दिन नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को संस्कार, देशभक्ति और आत्मबल से जोड़ने का अवसर है. ऐसे आयोजन समाज में नैतिक मूल्यों को मजबूत करते हैं. वीर बालकों का बलिदान भारतीय इतिहास का अमूल्य अध्याय है, जिसे प्रत्येक नागरिक को जानना और आत्मसात करना चाहिए. विद्यालय के प्रधानाचार्य रूपेश कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों से वीर बालकों के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया. इस अवसर पर कृष्णा कुमार, सूरज प्रसाद साहू, जय प्रकाश साहू, सत्येंद्र कुमार यादव, धनोज महतो, नितेश उरांव, पार्वती देवी, प्रतिमा कुमारी, पिंकी देवी, मानसी कुमारी, श्यामली भारती, संजू देवी सहित विद्यालय के विद्यार्थी, अभिभावक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel