भंडरा़. युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार व युवा ग्रामीण विकास समिति भैसमुंदो के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को ग्राम भैसमुंदो में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान आम, अमरूद सहित कई फलदार पौधे लगाये गये. कार्यक्रम का नेतृत्व समिति के सचिव बालकृष्ण सिंह ने किया. मुख्य अतिथि उदरंगी पंचायत के मुखिया परमेश्वर महली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने जन्मदिन पर एक पेड़ जरूर लगायें और अपनी मां के नाम से भी एक पौधा लगायें. इससे देश हराभरा रहेगा और प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी. बालकृष्ण सिंह ने युवाओं से आह्वान किया कि वे जागरूक होकर समाज को प्रेरित करें. कार्यक्रम में वासुदेव उरांव, विवेक सिंह, अभिषेकसिंह, राहुल सिंह, रूपेश सिंह, सोनी कुमारी, संध्या कुमारी, रामप्रसाद महतो, दिनेश उरांव, फेकुआ महली, सेखर महली, सूरज यादव, शाहिद, अनिल सहित कई लोग मौजूद थे. कुड़ू में हर्षोल्लास से मना करमा पर्व
कुड़ू. भाई-बहन के स्नेह और प्रेम का प्रतीक करमा पर्व प्रखंड में डाली विसर्जन के साथ संपन्न हुआ. बुधवार रात अखाड़ों और सार्वजनिक स्थलों पर करम गाड़ाई की गयी जहां कहीं पहानों ने तो कहीं पुरोहितों ने विधिवत पूजा करायी. पूजा उपरांत मांदर, नगाड़ा और घंटा की थाप पर पारंपरिक नृत्य शुरू हुआ जो सुबह तक जारी रहा. गुरुवार को लोग गीत-संगीत और नृत्य के साथ करम डाली का विसर्जन विभिन्न नदियों, तालाबों और जलाशयों में करने पहुंचे. पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

