18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गले में फंसा मटर का दाना, सांस रुकने से बच्चे की मौत

जिले के कैरो थाना क्षेत्र के गुड़ी करंज टोला में घटी दुखद घटना घटी

कैरो. जिले के कैरो थाना क्षेत्र के गुड़ी करंज टोला में घटी दुखद घटना घटी. मटर का दाना डेढ़ वर्षीय बालक शिवम उरांव के गले में फंस गया. परिजन आनन फानन में बच्चे को लेकर अस्पताल दौड़े. तब तक सांस रुकने से बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार घर में मटर लाया गया था. बच्चा शिवम मटर को खाने लगा इस दौरान मटर का दाना बच्चे गले में फंस गया,घर पर ही बच्चे का सांस रुकने लगा.

अनियंत्रित स्कूटी सवार युवक सड़क पर गिर कर हुआ घायल

फोटो घायल युवकसेन्हा. थाना क्षेत्र अन्तर्गत बक्सीडीपा के समीप गुरुवार की देर शाम स्कूटी सवार एक युवक गिर कर घायल हो गया. वहीं दुर्घटना में घायल युवक का पहचान सेन्हा थाना क्षेत्र के एकागुड़ी निवासी चमरू उरांव का पुत्र राजकुमार उरांव के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार युवक अपने घर से सरस्वती विद्या मंदिर की ओर जा रहा था. उसी दौरान बक्सीडीपा के समीप सड़क पर बकरी अचानक सड़क पर दौड़ गया. जिससे बचने के चलते स्कूटी सवारी युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया. जिससे युवक घायल हो गया. घायल अवस्था में युवक को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा पहुंचाया गया.जहां इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें