29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष बने परवेज अंसारी

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय कमेटी व जिला संयोजक मंडली के दिशानिर्देश पर बुधवार को भंडरा प्रखंड के डाक बंगला में जिला संयोजक मंडली के सदस्य सह पूर्व जिला सचिव अनिल उरांव की अध्यक्षता में प्रखंड कमेटी के पुनर्गठन को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.

फोटो मौके पर मौजूद लोग भंडरा. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय कमेटी व जिला संयोजक मंडली के दिशानिर्देश पर बुधवार को भंडरा प्रखंड के डाक बंगला में जिला संयोजक मंडली के सदस्य सह पूर्व जिला सचिव अनिल उरांव की अध्यक्षता में प्रखंड कमेटी के पुनर्गठन को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. मौके पर जिला संयोजक मंडली के सदस्य सह पूर्व जिला सचिव अनिल उरांव ने झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नीति सिद्धान्तों की जानकारी देते हुए कहा कि हमारी पार्टी जनता की हित में कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही हैं. जनता को झारखंड मुक्ति मोर्चा पर विश्वास है जिसे विधानसभा चुनाव में हमलोगों ने देख भी लिया है.पार्टी संगठन से जुड़कर पार्टी संगठन के हित में कार्य करें. बैठक को केंद्रीय समिति सदस्य सह प्रखंड प्रभारी समीद अंसारी, सेन्हा जिला परिषद सदस्य सह जिला संयोजक मंडली सदस्य राधा तिर्की,पूर्व जिला उपाध्यक्ष तिवारी उरांव आदि ने भी संबोधित किया. बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष के लिए पुनः एक बार परवेज अंसारी, सचिव मारवाड़ी उरांव, कोषाध्यक्ष के लिये फूलदेव उरांव, उपाध्यक्ष के लिए रामवृक्ष उरांव, मोबारक अंसारी सह सचिव के लिए दानियल लकड़ा, साजिद अंसारी व सदस्य के लिये बुधवा उरांव, इस्लाम अंसारी, सुकरा उरांव, आलोक उरांव, कहरु उरांव, सुहैल अमीन का नाम चयन किया गया. मौके पर सभी पंचयात पंचायतों के अध्यक्ष सचिव और नव सर्वसम्मति से नव मनोनीत प्रखण्ड पदाधिकारियों का स्वागत अतिथियों द्वारा पार्टी का पट्टा पहनाकर किया गया. मौके पर अफरोज अंसारी, सेन्हा प्रखण्ड अध्यक्ष राजकिशोर राम,अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला सचिव मंसूर अंसारी, अब्दुल कुदुस, कल्याण पन्ना,दिलीप उरांव, धनो उरांव, दिलीप उरांव, सुभाष उरांव, आलोक उरांव, महमूद अंसारी, इदरीश अंसारी, खुर्शीद अंसारी, तबरेज अंसारी, जीतराम उरांव, बुधवा उरांव, इस्तियाक अंसारी ,मकदूम अंसारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें