8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए अभिभावकों की सक्रियता जरूरी : संतोषी शेखर

शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए अभिभावकों की सक्रियता जरूरी : संतोषी शेखर

बरवाडीह़ प्रखंड के छेंछा उच्च विद्यालय में सोमवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी (पीटीएम) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रोहित कमल, क्षेत्र प्रबंधक पंकज कुमार और एमआइएस मैनेजर संतोष कुमार उपस्थित थे. विद्यालय प्रबंधन समिति और बाल संसद के सदस्यों ने प्रधानाध्यापक दिनेश मेहरा के नेतृत्व में अतिथियों को पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर सम्मानित किया. अभिभावक भी निभायें अपनी जवाबदेही : मौके पर जिप सदस्य संतोषी शेखर ने कहा कि विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था को उत्कृष्ट बनाने के लिए शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों की निगरानी और सक्रिय भूमिका अनिवार्य है. उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षकों की कमी या अन्य समस्याओं को यदि ऐसे मंचों पर साझा किया जाये, तो समय पर समाधान संभव है. जिला सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रोहित कमल ने पीटीएम को अभिभावकों और विद्यालय के बीच एक सेतु बताया. उन्होंने कहा कि बेहतर शैक्षणिक माहौल के लिए अभिभावकों की जवाबदेही सुनिश्चित होनी चाहिए, जिससे बच्चों के भविष्य में सकारात्मक सुधार लाया जा सके. गोष्ठी में मौजूद लोग : इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष संगीता गुप्ता, शिक्षिका सीमा माधुरी टोप्पो, पुष्पेंद्र कुमार, इश्तबा अंसारी, विनोद कुमार, विनोद राम, शकील खान सहित काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे. गोष्ठी के दौरान बच्चों की शैक्षणिक प्रगति और विद्यालय के विकास पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel