31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी समाज के विकास में बारह पड़हा का योगदान सराहनीय

प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियादी विद्यालय सेन्हा के मैदान में बारह पड़हा बेल शिव चरण उरांव की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

बारह पड़हा बेल राजा दिवान कोटवार सदस्य को सम्मानित किया गया बारह पड़हा बेल शिवचरण उरांव की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन फोटो मंचाशीन अतिथि फोटो कार्यक्रम में शामिल लोग सेन्हा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियादी विद्यालय सेन्हा के मैदान में बारह पड़हा बेल शिव चरण उरांव की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित सम्मान समारोह में बारह पड़हा बेल से लेकर सदस्य तक को सम्मानित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की द्वारा आदिवासी समाज के बारह पड़हा के अगुवाओं को शाल एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. मौके पर जिप सदस्य राधा तिर्की ने कहा कि बारह पड़हा का आदिवासी समाज का विकास के लिये सराहनीय योगदान है. जिसे बारह पड़हा बेल सेन्हा द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जो कि ये समाज का एक परंपरा है. इसके तहत प्रत्येक माह में अलग अलग पड़हा द्वारा समाज में चेतना लाने के उद्देश्य से गांव गांव में सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के स्वतंत्र कानून पेशा एक्ट को झारखंड सहित पूरे देश में संविधान के अधीन लागू कराने की मांग की जायेगी. पेसा कानून 1996 आदिवासियों का हित में है.जिसे लागू कराकर अपनाया जायेगा. जिप सदस्य ने पड़हा द्वारा शादी विवाह में दहेज नहीं लेने, आपसी छोटे छोटे विवाद को सुलझाने और खेती बंटवारा के साथ साथ बेटियों का हक अधिकार कर्तव्य के साथ साथ सामाजिक रिश्ते को अपनाने की अपील की गयी. साथ ही आदिवासी सभ्यता सांस्कृतिक परंपरा के साथ जुड़े रहने और नुकसान पहुंचाने वालों से सतर्क रहने बच्चे बच्चियों को शिक्षा देने के लिये भी अपील की गयी तथा गांव में रह कर खेती बारी कर आर्थिक उन्नति करने पलायन से बचने के लिये लोगों से अनुरोध किया गया. गांव में अपराध से बचने के लिये कहा कि दुष्कर्म, हत्या,चोरी लुट को थाने में पहुंच कर सूचना देने के लिये कहा गया. मौके पर विनोद उरांव, अनिल उरांव, चैतू उरांव, शिव चरण उरांव, दुखिया उरांव,गंगा उरांव समेत आदिवासी समाज के अन्य महिला पुरुष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें