लोहरदगा. मधुसूदन लाल अग्रवाल महिला कॉलेज में शुक्रवार को क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी और छात्राओं ने शहीद-ए-आजम उधम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. संस्कृत विभागाध्यक्ष अवध किशोर मिश्रा ने कहा कि उधम सिंह के जीवन मूल्यों से नई पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने का संकल्प लिया था और इस संकल्प को पूरा करने के लिए चार महादेशों में 21 वर्षों तक भटकते रहे. अंततः वर्ष 1940 में लंदन के कैक्सटन हाल में उन्होंने पंजाब के तत्कालीन लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ’डायर को गोली मारकर अपने प्रण को पूरा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

