20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर कई कार्यक्रम का आयोजन

वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

तसवीर-6 लेट-9 प्रेस वार्ता करते भाजपाई लातेहार. वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. वंदे मातरम जिसे बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय ने वर्ष 1875 (अक्षय नवमी के अवसर पर) लिखा था और बाद में उनके उपन्यास आनन्दमठ (1882 में) में प्रकाशित हुआ. इस गीत ने स्वतंत्रता संग्राम में महान प्रेरणा दी और आज भी राष्ट्रीय भावना, एकता और देशभक्ति का प्रतीक है. भाजपा ने घोषणा की है कि देशभर में 150 स्थानों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे. मौके पर जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि कार्यक्रम सात नवंबर 2025 से शुरू होकर अगले एक वर्ष तक यानी सात नवंबर 2026 तक चलेगा. केंद्रीय नेतृत्व द्वारा निर्देशित विशेष रूप से नरेंद्र मोदी के मुख्य अतिथि के रूप में उदघाटन कार्यक्रम में भाग लेने की सूचना है. उक्त कार्यक्रम सात नवंबर को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम दिल्ली में होगा. इस अवसर पर माइक्रो-प्रोग्राम्स, पूरे देश में सुबह 10 बजे वन्दे मातरम् का सामूहिक गायन, प्रदर्शनी जिसमें इस गीत के इतिहास, प्रेरणा एवं आज के संदर्भ पर प्रकाश डाला जायेगा. भाजपा ने लोगों से आग्रह किया है कि वे इस अवसर पर बढ़-चढ़कर भाग लें. जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि इस जयंती का उद्देश्य नयी पीढ़ी को इस गीत की प्रेरणा, एकता और देशभक्ति की भावनाओं से जोड़ना है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार दुबे, जिला मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार पांडेय, विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष पिंटू रजक व सांसद प्रतिनिधि ध्रुव पांडेय समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel