14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में त्रिदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में त्रिदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

लोहरदगा़ मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में त्रिदिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद राय, सचिव अजय प्रसाद, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन कुमार दास और शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडे ने भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद हनुमान जी की आरती हुई. अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल ने झंडोत्तोलन कर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया. मशाल दौड़ में अमन टोप्पो, रोशन उरांव, रेशमी कुमारी और नैंसी उरांव शामिल थे. प्रधानाचार्य ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि विद्या भारती के संस्थानों में शिक्षा के साथ विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने पर भी विशेष जोर दिया जाता है. उत्साहवर्धन करते हुए अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल ने कहा कि खेलकूद जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. इससे शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है. पहले दिन 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, कैरम, शतरंज, लंबी कूद सहित कई प्रतियोगिताएं हुईं. शेष प्रतियोगिता दूसरे और तीसरे दिन होगी. कार्यक्रम का संचालन नीतू कुमारी ने किया. आयोजन को सफल बनाने में रेणु कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, कविता कुमारी, सनोज कुमार साहू, शिखा राय, आरती भगत समेत आचार्य, दीदी जी और भैया–बहनों का योगदान सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel