फोटो आम के पौधे पर लगा मंजर कैरो. कैरो में आम के अच्छे मंजर से किसानों के चेहरे पर अच्छी पैदावारी होने की उम्मीद से खुशी देखने को मिल रही है. विगत चार-पांच वर्षों में सरकार की जनकल्याणकारी योजना के द्वारा बागवानी मिशन के तहत किसानों को सरकार की ओर से आम के पौधे मुहैया कराया गया. क्षेत्र के अमीन अंसारी, सिमोन बाखला, बालमसी लकड़ा, सुमित उरांव,जोलजेन तिर्की, बसंत उरांव, मीना देवी, गोविंद साहू सहित दर्जनों किसानों ने बागवानी जैसे योजना का लाभ लिया. कैरो प्रखंड क्षेत्र में किसानों का रुझान बागवानी की ओर बढ़ा है. इस वर्ष आम के पेड़ों पर अच्छी मंजर आने से किसानों को अच्छी आमदनी की आस जगी है. किसान अमीन अंसारी का कहना है आम की अच्छी फल लगने से एक पेड़ से लगभग 40 से 50 किलो आम तोड़ते है. जिसे खुले बाज़ार में बेचने पर 1 किलो आम का 50 से 60 रुपया मिलती है तो वहीं 100 पौधे होने से लाखों रुपया सलाना आम बेच कर कमाई हो जाती है. कैरो प्रखंड के किसान भी अन्य प्रखंडों की तरह आम बागवानी अपना कर स्वरोजगार से जुड़ कर आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है