लोहरदगा़ उत्तर प्रदेश के कानपुर (नवाबगंज) स्थित वीएसएसडी कॉलेज में आयोजित सातवीं ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में लोहरदगा के खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. शोतोकान स्कूल कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लोहरदगा की टीम ने ऑल ओवर इंडिया में दूसरा स्थान (रनर-अप) प्राप्त कर जिले और राज्य का गौरव बढ़ाया है. 850 खिलाड़ियों के बीच दिखाया दमखम : इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में झारखंड, बिहार, दिल्ली, पंजाब और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के लगभग 850 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. लोहरदगा जिला कराटे संघ और एसएस स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के 20 चयनित खिलाड़ियों ने काता, कुमिते और टीम कुमिते स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. पूरी टीम ने कुल 36 पदक जीते, जिसमें 18 स्वर्ण, 9 रजत और 9 कांस्य पदक शामिल हैं. इन्होंने जीते गोल्ड मेडल : स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में सानिया परवीन, रजनी उरांव, रियांशी कुमारी, नैना कुमारी, कौशल उरांव, मृगांक वैभव, यश उरांव, निखिल कुमार साहू, प्रियांशु सिंह, निर्मल राज, मो जुनेद, राजा अंसारी और उमर अंसारी के नाम शामिल हैं. वहीं सिल्वर और कांस्य वर्ग में भी लोहरदगा के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर पदक जीते. इसके अलावा टीम कुमिते में भी लोहरदगा ने कांस्य पदक हासिल किया. मेहनत और अनुशासन का मिला फल : इस बड़ी उपलब्धि पर एसोसिएशन के झारखंड प्रेसिडेंट श्रवण साहू और प्रशिक्षक सेंसाई सुर्यावती देवी ने हर्ष व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास की बदौलत ही राष्ट्रीय पटल पर यह सफलता मिली है. खिलाड़ियों के जिला लौटने पर भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

