लोहरदगा़ स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड लोहरदगा के तत्वावधान में खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2025-26 के समापन अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कैथोलिक मध्य विद्यालय कैमो के खेल मैदान में किया गया. अंतिम दिवस के खेल का उद्घाटन एपीओ एमलीन सुरीन, प्रभाग प्रभारी आकाश कुमार तथा अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. प्रतियोगिता में अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 वर्ग के बालकों की कबड्डी स्पर्धा हुई. इसमें जिले के सातों प्रखंडों से चयनित प्रखंड स्तरीय विजेता टीमें शामिल हुईं. सरकारी मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय, केजीबीवी और एकलव्य विद्यालय के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को उत्साहित किया. एपीओ एमलीन सुरीन ने कहा कि कबड्डी खेल शारीरिक कौशल के साथ संयम और नेतृत्व क्षमता को भी दर्शाता है. यह जीवन में अनुशासन और समयबद्धता का बोध कराता है. उन्होंने सभी विजेता टीमों को शुभकामना देते हुए कहा कि राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन करें. जिले में आयोजित सभी स्पर्धाओं के विजेता प्रतिभागी अब राज्य स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रतियोगिता के सफल संचालन में शिक्षा विभाग से जीतेंद्र मित्तल, सुनील तिर्की, पंकज कुमार, उर्सला कुजूर, बिपिन किशोर लकड़ा, खुशबू कुमारी, तबारक अंसारी, रामरति प्रजापति, अनिल उरांव, राजेश साहू, सारू उरांव, विशाल संदीप कुजूर, संतोष टोप्पो, मोहित मुकेश, ज्ञान प्रकाश कुजूर, दुर्गा प्रजापति और अमन साहू ने विशेष योगदान दिया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

