28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

लोहरदगा में वैक्सीन की सुविधा निजी अस्पतालों में हुई शुरू, डीसी ने की लोगों से ये अपील

कोर्ट रोड स्थित गौतम नर्सिंग होम में कई लोगों ने 250 रुपये भुगतान कर कोरोना का टीका लिया. इस संबंध में लोहरदगा कैमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन कुमार गौतम ने बताया कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. इसी दो डोज में लेना है. वैक्सीन लेने के बाद किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता है. लोग बिना संकोच के वैक्सीन लेने के लिए आगे आयें. यह पूरी तरह सुरक्षित है.

लोहरदगा. लोहरदगा जिला में 60 वर्ष से उपर आयु वर्ग के लोगों को कोरोना की वैक्सीन निजी अस्पतालो में भी दी जा रही है. लोग निजी अस्पतालो में पहुंच कर कोरोना की वैक्सीन ले रहे हैं. वैक्सीनेशन के काम में तेजी लाने को लेकर डीसी दिलीप कुमार टोप्पो लगातार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. जागरूकता का ही प्रभाव है कि लोग अब निजी अस्पतालो में पहुंचकर कोरोना का टीका लगवा रहे हैं.

कोर्ट रोड स्थित गौतम नर्सिंग होम में कई लोगों ने 250 रुपये भुगतान कर कोरोना का टीका लिया. इस संबंध में लोहरदगा कैमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन कुमार गौतम ने बताया कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. इसी दो डोज में लेना है. वैक्सीन लेने के बाद किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता है. लोग बिना संकोच के वैक्सीन लेने के लिए आगे आयें. यह पूरी तरह सुरक्षित है.

वैक्सीन लेने के लिए जिले के माईंस ऑनर मदन मोहन सिंह, विकास सिंह, हरिनारायण प्रसाद, अधिवक्ता मनोज प्रसाद सहित अन्य लोग पहुंचे और कोरोना का टीका लिया. लोहरदगा में कोरोना के वैक्सीन को लेकर महिलाओं में भी उत्साह देखा जा रहा है. कई महिलाओं ने विभिन्न अस्पतालो में पहुंचकर कोरोना का टीका लिया. वैक्सीनेशन के बाद कई लोगों ने बताया कि वैक्सीन लेने के बाद उन्हें किसी तरह की परेशानी महसूस नहीं हो रही है. इधर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी लगातार पूरी व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं.

Posted By : Sameer Oraon

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें