7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमत के विरोध में कांग्रेस का मशाल जुलूस, बोले- केंद्र सरकार ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया

नेसार अहमद ने कहा कि पेट्राेलियम पदार्थों एवं घरेलू गैस की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि से देश की आम जनता काफी आक्रोशित है. मोदी जी ने वादा खिलाफी किया है. डॉ अजय सहदेव ने कहा कि मोदी सरकार बनाने से पहले लोगों को सपना दिखायें और आज बड़े-बड़े काॅरपोरेट घरानों को लाभ देने के लिए सभी क्षेत्रों में बेतहाशा मूल्यवृद्धि कर रही है.

Jharkhand Lohardaga News लोहरदगा : कांग्रेस कमेटी लोहरदगा के जिला अध्यक्ष साबिर खान के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा आम जनता पर महंगाई का बोझ देने, पेट्रोलियम पदार्थों के बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में मशाल जुलूस निकाला गया. मौके पर कार्यक्रम प्रभारी सुखैर भगत ने कहा कि केंद्र सरकार ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि से किसान का लागत मूल्य बढ़ गया है. महंगाई हर क्षेत्र में दानव की तरह खड़ा है़

नेसार अहमद ने कहा कि पेट्राेलियम पदार्थों एवं घरेलू गैस की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि से देश की आम जनता काफी आक्रोशित है. मोदी जी ने वादा खिलाफी किया है. डॉ अजय सहदेव ने कहा कि मोदी सरकार बनाने से पहले लोगों को सपना दिखायें और आज बड़े-बड़े काॅरपोरेट घरानों को लाभ देने के लिए सभी क्षेत्रों में बेतहाशा मूल्यवृद्धि कर रही है.

जिसका हर स्तर पर विरोध किया जायेगा. हाजी शकील अहमद ने कहा कि महंगाई अब चरम सीमा को पार करने जा रही है. केंद्र सरकार महंगाई नियंत्रण करने में विफल रही है इसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है़ मूल्य वृद्धि के खिलाफ हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. मौके पर हाजी सिकंदर अंसारी, दीपक महतो, समूल अंसारी, आजाद खान, संतोष महतो, नुसरत अंसारी, अख्तर अंसारी, जमील अंसारी, राजेश लाल सहदेव, सईद अंसारी, मुजम्मिल अंसारी, मजीद अंसारी, दिनेश प्रसाद, असलम अंसारी, असलम खान, जफर इमाम, यूनुस अंसारी, अद्रा उरांव, अलीम अंसारी, इम्तियाज खान सहित कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel