10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा में निजी अस्पतालों से वसूला जायेगा बिल्डिंग चार्ज, नहीं देने पर अस्पताल होगा सील

लोहरदगा में निजी अस्पतालों से वसूला जायेगा बिल्डिंग चार्ज

jharkhand news, lohardaga news लोहरदगा : नगर परिषद बोर्ड की बैठक अध्यक्ष अनुपमा भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नगरपालिका की आय बढ़ाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. कहा गया किस शहर में स्थित निजी अस्पतालों की जांच की जायेगी और उनसे अलग से बिल्डिंग टैक्स लिया जायेगा. जो अस्पताल बिल्डिंग चार्ज नहीं देंगे, उनका अस्पताल सील करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

बैठक में वार्ड पार्षदों ने सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. इस पर निर्णय लिया गया कि सभी वार्डों में एक सफाई कर्मी वार्ड पार्षदों के जिम्मे रहेंगे और वह कंपनी के अलावा अपने वार्डों में बेहतर तरीके से साफ-सफाई का काम करायेंगे. बैठक में श्मशान घाट पथ का पीसीसी करण व श्मशान घाट में शेड निर्माण करने का निर्णय लिया गया. एक शव वाहन खरीदने का भी निर्णय लिया गया.

बैठक में कहा गया कि शहर में रोशनी की व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर नगर परिषद द्वारा एलइडी लाइट खरीदे जायेंगे और अभी जो कंपनी लाइटिंग का काम कर रही है, काम वहीं कंपनी करेगी. बैठक में स्थायी समिति का व क्रय समिति का गठन किया गया, जिसमें पांच-पांच सदस्यों को रखा गया. बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गयी.

बैठक में उपाध्यक्ष रउफ अंसारी, कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, सिटी मैनेजर विजय कुमार ठाकुर, कार्यालय प्रधान संजय प्रसाद, वार्ड पार्षद कमलेश कुमार, प्रतीक प्रकाश मोनी, अशोक रजक, कमला देवी, जार्ज कुजूर, गीता देवी, मनीर अंसारी, अनिल उरांव, सोनी चौरसिया, तहेरा तब्बसुम, अलीमुद्दीन, अनिता देवी आदि मौजूद थे.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें